पिछले 3-4 वर्षों में भारत में 8 करोड़ नए रोजगार सृजित हुए : प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली/मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों में भारत में आठ करोड़ नए रोजगार सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पर फर्जी खबरें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को कौशल विकास और रोजगार की जरूरत है और हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का विजन यह सुनिश्चित करना है कि वंचित लोग आगे आएं। पिछले वर्षों में, हमने 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर दिए हैं और आने वाले वर्षों में, हम 3 करोड़ और लोगों को पक्के घर देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वनिधि योजना के तहत, हमने 90 लाख लोगों को लाभ दिया है। मुंबई में 1.5 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ मांगा है। जिन लोगों ने स्वनिधि के तहत ऋण लिया है, वे पूरा ऋण भी वापस कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में जश्न मनाए जा रहे हैं। शहर ने हमारी जीत का खुशी से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि केवल एनडीए सरकार ही स्थिरता ला सकती है। मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार तीन गुना गति से काम करेगी और आज हम इसे होते हुए देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का इतिहास, वर्तमान और मजबूत भविष्य का सपना समृद्ध है। विकसित भारत में महाराष्ट्र की भूमिका मजबूत है। महाराष्ट्र में उद्योग, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है। इस ताकत ने मुंबई को वित्तीय राजधानी बनाया है और मेरा लक्ष्य मुंबई को फिनटेक राजधानी बनाना है।

मोदी ने कहा कि आज मुंबई में शुरू की गई विकास परियोजनाओं से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है। इससे शहर के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा नागरिकों को बहुत लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने गत माह केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को स्वीकृति का जिक्र करते हुए कहा कि 76 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे।

मुंबई मेट्रो पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई मेट्रो परियोजना की गति भी अच्छी चल रही है। 10 साल पहले, मेट्रो केवल 8 किलोमीटर लंबी थी, लेकिन अब यह 80 किलोमीटर तक पहुंच गई है। शहर में और उसके आसपास 200 किलोमीटर से अधिक मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जब अटल सेतु पुल बनाया जा रहा था, तो लोग काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आज शहर को इस परियोजना का लाभ मिल रहा है। मुझे बताया गया है कि आज 20,000 से ज़्यादा वाहन अटल सेतु पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदूषण कम हुआ है और लोगों का पनवेल आने-जाने का समय भी कम हुआ है। इसलिए इस परियोजना से न सिर्फ़ लोगों को बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, सशक्त वर्तमान, समृद्ध भविष्य के सपने का हवाला देते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका है। उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की महायुति की सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को स्किल ट्रेनिंग देने का संकल्प लिया है। मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र पर्यटन में नंबर एक बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *