कोलकाता : उत्तर 24 परगना के पानीहटी से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अनुपम दत्त हत्याकांड मामले में भी अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज के खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने आगामी चार सप्ताह का समय देकर राज्य सरकार को न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 अप्रैल को अनुपम दत्त को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के मुख्य अभियुक्त शंभु पंडित को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था। पता चला कि उसे हत्या की सुपारी मिली थी हत्या के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारे गए तृणमूल पार्षद की पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया है कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसी से संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लगी है जिस पर सुनवाई चल रही है। मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होनी है।