- अनुपम हाजरा ने साधा निशाना
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी नेतृत्व में तकरार तेज हो गई है। सिलीगुड़ी से पार्टी के विधायक शंकर घोष ने पार्टी का आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है तो दूसरी ओर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने संगठन महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती पर निशाना साधा है।
सोमवार को हाजरा ने कहा है कि बंगाल भाजपा में दम घुटने वाला माहौल है। उन्होंने कहा कि माहौल इतना गंदा हो गया है कि लोग भाजपा छोड़कर किसी भी दूसरे प्लेटफार्म से राज्य के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। दूसरी ओर खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल भाजपा के सांगठनिक महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती को दिल्ली तलब किया है।
दरअसल अमिताभ चक्रवर्ती के संगठन महामंत्री बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है और नेता भी पार्टी छोड़ रहे हैं। मुर्शिदाबाद के विधायक गौरी शंकर घोष, बानी गांगुली और दीपांकर चौधरी ने पहले ही राज्य कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है। नदिया जिले में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पहले इस्तीफा दे चुके हैं।