कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर चुके वरिष्ठ विधायक मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता खारिज करने को लेकर एक बार फिर विधानसभा में सुनवाई होगी। यह जानकारी सोमवार को स्पीकर विमान बनर्जी ने दी। दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्पीकर को निर्देश देते हुए फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। उसी के मुताबिक स्पीकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि विधानसभा में स्पीकर के चेंबर में याचिकाकर्ता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय के पक्ष को एक बार फिर सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने मुझे रिमाइंडर भेजा है जिसे मैंने कानूनी तौर पर स्वीकार किया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा सदस्यता बरकरार रखने या खारिज करने के बारे में निर्णय लूंगा।
उल्लेखनीय है कि तीन सालों तक भाजपा में रहने के बाद पिछले साल 11 जून को मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में वापस आ गए थे। इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खारिज करने को लेकर भाजपा विधायक ने याचिका लगाई थी। विधानसभा स्पीकर ने लंबी सुनवाई के बाद स्पष्ट कर दिया था कि कागज कलम पर मुकुल रॉय भाजपा के ही विधायक हैं, वे तृणमूल कांग्रेस के मंच पर गए थे जहां उनका केवल स्वागत किया गया था। आधिकारिक तौर पर उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है इसीलिए उनकी विधानसभा सदस्यता खारिज करने का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि 11 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में उन्हें तृणमूल कांग्रेस का अंग वस्त्र पहनाया गया था। भाजपा में जाने के लिए मुकुल ने ममता से सॉरी भी कहा था।