कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) छात्र नेता अनीस खान की हत्या मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर सकी। सोमवार को राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्रनाथ मुखर्जी ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी चाही लेकिन जस्टिस राजशेखर महंथा समय पर कोर्ट में मौजूद नहीं थे। इसलिए एसआईटी हाईकोर्ट द्वारा तय समय पर रिपोर्ट जमा नहीं कर पाई।
न्यायाधीश सुनवाई में क्यों मौजूद नहीं थे, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। मारे गए छात्र नेता अनीस के पिता ने इस पर सवाल उठाए हैं। पिता सलीम खान ने कहा कि न्यायाधीश बीमार हैं या किसी दबाव में अनुपस्थित हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह कोर्ट क्यों नहीं आए। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि जज मंगलवार को कोर्ट आएंगे। मृतक के पिता को उम्मीद है कि कल कोर्ट में अनीस हत्याकांड में जज कोई फैसला सुनाएंगे। उन्होंने एक बार फिर एसआईटी की भूमिका पर अविश्वास जताया है। अनीस के पिता ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग दुहराई है। मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी में 18 ताराख को पुलिस की वर्दी पहने एक युवक समेत तीन लोग तलाशी के नाम पर छात्र नेता अनीस खान के घर गए थे। आरोप है कि इन लोगों ने अनीस को छत से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हुई है। अनीस के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अनीस को मार डाला है। अनीस के परिवार ने शुरू से ही इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।