कोलकाता : त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने एक बार फिर प्रदेश भाजपा में अंतर्कलह को देखते हुए पार्टी पर कटाक्ष किया है।
मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल भाजपा लगभग विनाश के कगार पर पहुंच गई है। एक पार्टी जो 2021 में अपनी हार के बाद कोई आत्म-मंथन नहीं करती है, उसे केवल पार्टी के भीतर आंदोलन करके ठीक नहीं किया जा सकता है। सबके सामने सार्वजनिक रूप से सामने लाने की आवश्यकता को देखते हुए और जहां तक मुझे पता है, मैंने केवल केडीएसए के कुकर्मों का एक अंश प्रकाशित किया है।
उल्लेखनीय है कि कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रमुख प्रभारी थे। चुनाव का परिणाम अच्छा नहीं होने के कारण तथागत रॉय ने उनके नाम के पहले अक्षर से लगातार उनकी आलोचना की है। उन्होंने मंगलवार को केडीएसए शब्द भी लिखकर उन पर कटाक्ष किया है।
हालांकि, ‘वॉयस ऑफ बीजेपी’ ने ट्विटर पर इसका विरोध करते हुए लिखा है कि आप जैसे गरिमा और वरिष्ठ जैसे आदमी को सार्वजनिक रूप से भाजपा की छवि खराब नहीं करनी चाहिए। यदि आप वास्तव में पार्टी का मान करते हैं, तो उस पर कीचड़ उछालने के बजाय समस्या को हल करने की कोशिश कीजिये।