कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट में नदिया के हाँसखाली में 14 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को एक और याचिका लगी है। अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने यह याचिका लगाई है जिसे न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ ने स्वीकार कर लिया है। याचिका में पीड़िता के परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों यानी पड़ोसियों को सुरक्षा देने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने कहा है कि दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त काफी प्रभावशाली लोग हैं जिनके दबाव में पुलिस भी है। इसलिए पीड़ित परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों की जान को खतरा है। कोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया है इसलिए राज्य प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। बुधवार को इस पर सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि हाँसखाली में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था। काफी रक्तपात की वजह से उसकी मौत हो गई है। मामले में तृणमूल नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है जिसके जन्मदिन पार्टी में बच्ची से रेप हुआ था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना को लेकर असंवेदनशील बयान देते हुए कहा था कि पीड़िता लव अफेयर में थी या गर्भवती थी।