कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी दौरे को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा है कि अगर जहांगीरपुरी में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जा रहा है तो बंगाल में जहां जहां दंगे हुए वहां कौन जाएगा।
मीडिया से बातचीत में घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा, बांकुड़ा और हावड़ा में शोभायात्रा पर पथराव हुआ जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों को मारा पीटा गया। वहां भी तृणमूल कांग्रेस को अपना प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों के घर भेजना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि, ममता बनर्जी के लिए केवल मुसलमान उनके मतदाता हैं और वह बाकी लोगों के साथ सौतेला बर्ताव करती हैं।
विश्व बांग्ला व्यापार शिखर सम्मेलन को लेकर हुए खर्च और निवेश के प्राप्त प्रस्ताव को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है। बंगाल में कोई निवेश नहीं आता है। ममता सरकार को चाहिए कि वह इस बारे में श्वेत पत्र प्रकाशित करे।