कैनिंग : ट्रेन रद्द होने गुस्साये यात्रियों ने शनिवार की सुबह सियालदह दक्षिण शाखा की कैनिंग लाइन पर रेल अवरोध कर दिया। सियालदह-कैनिंग शाखा के बेतबेरिया स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया जिसकी वजह से कैनिंग-सियालदह ट्रेन सेवा बाधित हुई। सुबह 5.50 बजे की अप सियालदह-कैनिंग लोकल को रद्द किए जाने की वजह से प्रदर्शन किया गया।
दरअसल पूर्व रेलवे की तरफ से पहले ही बताया गया है कि मालगाड़ियों के प्रवेश के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके बावजूद आज सुबह कुछ यात्री स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन समय पर नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ओवरहेड तार पर केले के पत्ते फेंक कर अवरोध कर दिया। साथ ही रेलवे लाइन पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसके चलते ट्रेनें अटकी रहीं।
यात्रियों का आरोप है कि रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द करने की घोषणा नहीं की गई थी। वे निर्धारित समय पर स्टेशन गए लेकिन ट्रेन नहीं मिली। तीन घंटे तक अवरोध चलने के बाद यात्रियों ने अवरोध हटा लिया।