दिल्ली में नाटक करने और फोटो खिंचवाने गया था तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल – दिलीप घोष

कोलकाता : दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंची पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल की कथित फैक्ट फाइंडिंग टीम जहांगीरपुरी में किसी की मदद करने अथवा खोज खबर लेने नहीं बल्कि नाटक करने और फोटो खिंचवाने के लिए गई थी। उन्होंने कहा कि बंगाल में जगह-जगह हिंसा हो रही है। राज्य में रामनवमी जुलूस पर कई जगह पथराव हुए और भयंकर दंगे हुए लेकिन उस पर ममता बनर्जी की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और नाटक करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इनका एकमात्र मकसद फोटो खिंचवाना और लोगों को दिखाना था।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा ग्रस्त लोगों से मिलने के लिए गया था। सांसद काकोली घोष दस्तीदार के नेतृत्व में सांसद शताब्दी रॉय, अपरूपा पोद्दार, सज़दा अहमद और पूर्व सांसद अर्पिता घोष जहांगीरपुरी के लिए रवाना हुई थीं। इनके दौरे की निगरानी तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बनर्जी के जिम्मे थी। हालांकि ये लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। आरोप है कि केंद्र सरकार के अधीनस्थ दिल्ली पुलिस की टीम ने इन्हें रोक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *