कोलकाता : महानगर की धरोहर ट्राम की 2 बंद रूटों में एक बार फिर से सेवा की शुरुआत की घोषणा कर दी गई है। वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (WBTC) की ओर से इस बार दुर्गा पूजा से महानगर के 2 रूटों खिदिरपुर-एसप्लानेड और विधाननगर-राजाबाजार में एक बार फिर ट्राम की सेवा शुरू कर दी जाएगी। WBTC के MD राजनवीर सिंह कपूर से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में आए अम्फान चक्रवात के दौरान ट्राम रूटों को काफी नुकसान पहुँचा था। इसके बाद से ट्राम रूटों में सेवा बहाल करने के लिए मरम्मत का काम लगातार जारी है। उक्त दोनों रूटों में मरम्मत का काम जल्द शुरू हो जाएगा और सब ठीक रहा तो दुर्गा पूजा से एक बार फिर इन दो रूटों में महानगर के लोग ट्राम की सेवा का आनंद ले सकेंगे।
गौरतलब है कि इन दो रूटों में ओवरहेड वायर के मरम्मत, ट्रैक्शन पोल सप्लाई आदि के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। अनुमान है कि ओवरहेड वायर की मरम्मत, ट्रैक्शन पोल पर क्रमशः 1.3 करोड़ व 75 लाख रुपये का खर्च आएगा।