केंद्रीय गृह सचिव से मिले भाजपा नेता
मुंबई : गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले की छानबीन मुंबई पुलिस करेगी। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि किरीट सोमैया इस हमले में घायल हुए थे अथवा नहीं।
इसी मामले में आज किरीट सोमैया भाजपा सांसदों के साथ केंद्रीय गृह सचिव से मिले। किरीट सोमैया ने बताया कि गृह सचिव ने उनकी बात ध्यान से सुनी और मामले की जानकारी लेने का आश्वासन दिया। किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
शिवसेना विधायक तथा पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने कहा है कि किरीट सोमैया खुद पर हमला होने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। इस तरह का आरोप सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए और सनसनी पैदा करने के लिए किरीट सोमैया पहले भी लगा चुके हैं। बाद में उनके सारे आरोप तथ्यहीन पाए गए हैं। इसलिए मामले की गहन छानबीन करना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को राजद्रोह के मामले में खार पुलिस स्टेशन की टीम ने सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर रात किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन में गए थे। खार पुलिस स्टेशन परिसर में किरीट सोमैया पर हमला हुआ था। इस हमले की शिकायत किरीट सोमैया ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी थी।