कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित मवेशी और कोयला तस्करी तथा चुनावी हिंसा मामलों की जांच कर रहा केंद्रीय जांच ब्यूरो इन मामलों के हैवीवेट अभियुक्त और बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को गिरफ्तार कर पूछताछ की योजना को मूर्त रूप देने में जुट गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने इसके लिये आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय एजेंसी ने हाई कोर्ट का रुख करने का निर्णय लिया है जहां से अनुब्रत मंडल को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी जाएगी। इसके अलावा उनकी सेहत की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए एम्स के डॉक्टरों से जांच कराने की मांग की जा रही है। इलके लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं। एम्स के डॉक्टरों को भी पत्र लिखने की तैयारी की गई है। एसपी रैंक के अधिकारी सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मवेशी और कोयला तस्करी तथा चुनावी हिंसा मामलों में छह बार समन किए जाने के बावजूद मंडल केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए नहीं गए हैं। 17 दिनों तक एसएसकेएम अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं लेकिन अभी भी उनके अधिवक्ता सीबीआई को पत्र लिख कर लगातार दावा कर रहे हैं कि मंडल बीमार हैं और केंद्रीय एजेंसी के पास पूछताछ के लिए नहीं आ सकते।