कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राज्य सचिवालय में सौरभ गांगुली के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब ममता ने कहा कि यूक्रेन से जो भी छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ कर वापस लौटे हैं उन्हें राज्य सरकार अपने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला देगी और उनके पठन-पाठन की पूरी व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन छात्रों के लिए कुछ नहीं कर रही है लेकिन राज्य सरकार इनसे मुंह नहीं मोड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उन छात्रों को सरल तरीके से दाखिला दिया जाएगा।
इसके अलावा रसोई गैस की कीमतों को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला और कहा कि लगातार महंगाई की बढ़ोतरी की वजह से रसोई गैस की कीमत 300 रुपये बढ़ चुकी है। केंद्र सरकार को तत्काल ये बढ़ी हुई कीमत वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन लोगों को राहत देने के लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाती।
शुक्रवार को ममता दिल्ली रवाना हो रही हैं। वहां उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे जिस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने साफ किया कि वह केवल सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा बुलाई गई ज्युडिशियरी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए जा रही हैं। विपक्ष के नेताओं से तो मुलाकात करेंगी लेकिन पीएम से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।