मुंबई : आईपीएल 2022 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 42, रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 33 और अक्षर पटेल ने 24 रन की अहम पारियां खेलीं, जबकि कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। कुलदीप ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए।
कोलकाता के दिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत निराशाजनक रही। पारी की पहले ही गेंद पर उमेश यादव ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। शॉ खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 7 गेंद पर 13 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने 65 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन इसी बीच वॉर्नर (26 गेंद पर 42 रन) को उमेश यादव ने पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने ललित यादव को भी चलता किया। ललित ने 29 गेंद पर 22 रन बनाए। वहीं अहम मौके पर कप्तान ऋषभ पंत फिर फेल रहे और 5 गेंद पर 2 रन बनाकर उमेश यादव का तीसरा शिकार बने।
एक समय दिल्ली 84 रन पर 5 विकेट खोकर पारी को संभाले रखने में लगी थी, तब अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल ने 29 रन की साझेदारी कर टीम की उम्मीदों को बनाए रखा। हालांकि तेजी से रन चुराने के चक्कर में अक्षर रन आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके बाद पॉवेल ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को 6 गेंद पहले ही जीत दिला दी। पॉवेल 33 रन और शार्दुल 8 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट और हर्षित राणा व सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ दिल्ली ने 8 मुकाबलो में 4 जीत के साथ 8 अंक अर्जित कर लिए हैं, जबकि कोलकाता के खाते में 9 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।
इससे पहले, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरुआत चार विकेट मात्र 35 रन पर गिर गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच हुई 48 की साझेदारी को कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में तोड़ा। इस ओवर में कुलदीप ने पहले श्रेयश अय्यर और फिर आंद्रे रसेल को आउट करके केकेआर को बड़ा झटका दिया। अय्यर ने 37 गेंद पर 42 रन बनाए, जबकि रसेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
हालांकि एक छोर से नीतीश राणा खेलते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। नीतीश राणा (34 गेंद पर 57 रन) को रिंकू सिंह (23 रन) का अच्छा साथ मिला। जिसके बल पर कोलकाता का स्कोर 146 रन तक पहुंच सका। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने चार विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके। चेतन सकारिया और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।