बीजिंग : वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए चीन में बढ़ते संक्रमण के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। ताजा मामले के अनुसार राजधानी बीजिंग में संक्रमण मामले बढ़ने के बाद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
बीजिंग के शिक्षा ब्यूरो ने गुरुवार को कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने के बाद सभी स्कूलों को शुक्रवार से बंद करने का आदेश जारी किया। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 150 पहुंच गया है। इसके अलावा गुरुवार को, बीजिंग के चाओयांग जिले में दो आवासीय परिसरों के निवासियों को अंदर ही रहने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावा कुछ क्लीनिक भी बंद कर दिए गए हैं। चीन के बाकी शहरों की तुलना में बीजिंग में तेजी से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। हालांकि, बाकी शहरों की तुलना में बीजिंग में अभी उतने मामले सामने नहीं आए। शंघाई के कई निवासियों को उनको घरों तक सीमित रखने के प्रतिबंध अब अपने चौथे सप्ताह में हैं।