तृणमूल के नाम पर उगाही करने वालों की करें शिकायत : महुआ मोइत्रा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अब पार्टी में मचे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाते हुए पार्टी के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ शिकायत करने का आह्वान किया। महुआ ने आम लोगों के नाम एक खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी तृणमूल कांग्रेस के नाम पर उगाही करता है तो हमें जानकारी दें और पुलिस में शिकायत करें।

नदिया जिले के कृष्णानगर से सांसद महुआ ने कहा है कि लोगों को निर्भीक होकर भ्रष्टाचार के चक्र को तोड़ना होगा। इस संबंध में उन्होंने फेसबुक पर ए पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि हमारी माननीय मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा है कि पार्टी का नाम लेकर किसी भी तरह की उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई नौकरी देने के नाम पर अथवा किसी भी अन्य काम को कराने के एवज में रुपये मांगता है तो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएं और मेरे दफ्तर में भी जानकारी दें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उगाही करने वाला चाहे जितना बड़ा नेता हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और हम सब मिलकर भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

उधर महुआ मोइत्रा की इस अपील पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी समेत तृणमूल के बड़े नेता ऐसे बयान पहले भी देते रहे हैं। यह केवल लोगों को बरगलाने की कोशिश है। पार्टी में भ्रष्टाचार को ममता बनर्जी का संरक्षण प्राप्त है इसलिए इस दिखावे को हर कोई समझता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *