कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को एक बार फिर उत्तर बंगाल के मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
न्यूटाउन के इको पार्क में मीडिया से मुखातिब घोष ने कहा कि ममता बनर्जी उत्तर बंगाल को राज्य का हिस्सा मानती ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तौर पर उत्तर और दक्षिण बंगाल में बड़े पैमाने पर भेदभाव किया जाता है इसलिए बार-बार उत्तर बंगाल को दक्षिण से अलग करने की मांग उठती है। उन्होंने कहा कि बार-बार पश्चिम बंगाल में बेवजह छुट्टियों की घोषणा को लेकर लोगों में नाराजगी है। कई बार अभिभावकों ने मुख्य सचिव के पास आवेदन किया है कि बार-बार बंगाल में छुट्टी नहीं दी जाए। दक्षिण बंगाल में गर्मी बढ़ी है लेकिन उत्तर बंगाल में गर्मी कहा है। ऐसे में वहां छुट्टी देना सवालों के घेरे में है। ममता सरकार बार-बार छुट्टी दे रही है। असल में वह चाहती ही नहीं कि बच्चे पढ़े लिखें।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से बीजेपी विधायक शंकर घोष ने एक दिन पहले ही उत्तर बंगाल को दक्षिण से अलग कर पृथक राज्य बनाने की मांग दोहराई है।