कोलकाता : द यंग इंडियंस (वाईआई), कोलकाता चैप्टर, द यूथ विंग ऑफ सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) ने अपने राष्ट्रीय सम्मेलन डीबीएम (ड्रीम, बिलीव, मैजिक!) के माध्यम से एक विशेष सत्र ‘द नेक्स्ट यूनिकॉर्न’ की मेजबानी की।
शुक्रवार को महानगर में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यापारिक लीडर्स इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सत्र में नमिता थापर (ईडी, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स और जज, शार्क टैंक इंडिया), मयंक जालान (अध्यक्ष और एमडी, केवेंटर एग्रो लिमिटेड) और सागर दरयानी (सीईओ और सह-संस्थापक वाउ मोमो) जैसे वक्ता शामिल थे।
वैभव सोनी, चेयरमैन, यंग इंडियंस (वाईआई), कोलकाता चैप्टर ने कहा, ‘यंग इंडियंस संगठन के सदस्य ऊर्जा से भरे हुए हैं और उनमें और अधिक करने का उत्साह है। हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जिनके पास स्टार्ट अप हैं, कई ऐसे हैं जिनके पास नये विचार हैं और कई युवा छात्र हैं जो भारत का अगला यूनिकॉर्न बनने की ख्वाहिश रखते हैं। इस आयोजन का मकसद हमारे सदस्यों को उनकी महत्वाकांक्षा के लिए प्रयास करने और अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है।’