◆ नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप
कोलकाता : नदिया जिले की तेहट्टा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा के पीए सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से क़रीब 16 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीए का नाम प्रबीर कयाल है जबकि उसके दो अन्य साथियों का नाम श्यामल कयाल और सुनील मंडल बताया गया है। इन्हें दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से गिरफ्तार किया गया है।
विधायक तापस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि विधायक का नाम लेकर तीनों ने कई लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया था और करोड़ों रुपये की उगाही की थी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने ही पार्टी के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को इस बारे में पत्र भेज कर जानकारी दी थी और कहा था कि धोखाधड़ी से संबंधित साक्ष्य भी उनके पास मौजूद है। इन लोगों ने न केवल तेहट्टा बल्कि करीमपुर और पलाशीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया था। इन्हें शनिवार को ही कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया गया है।