कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में अभियुक्त मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल विधायक मदन मित्रा कोर्ट में पेश हुए हैं। इसके अलावा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी भी कोर्ट में पेश हुए। शोभन के साथ उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी भी मौजूद थीं। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है। कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में इन तीनों की पेशी के बाद मीडिया ने इनसे बात करनी चाही लेकिन उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहने को कहा है इसलिए कुछ नहीं बोलेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारद स्टिंग ऑपरेशन का मामला सामने आया था। जारी किए गए स्टिंग के वीडियो में देखा जा सकता था कि फिरहाद, मदन मित्रा, शोभन चटर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता एक फर्जी कंपनी के सीईओ बने वरिष्ठ पत्रकार मैथ्यू सैमूअल से पांच-पांच लाख रुपये की राशि लेकर उसके अनुरोध पर उसके कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद का आश्वासन दे रहे थे।