कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी सक्रिय हो गई है । खबर है कि पार्टी की ओर से उन्हें शनिवार को ही दिल्ली बुलाया गया है। वहां केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के साथ देर शाम उनकी बैठक होनी है। उसी के मुताबिक शनिवार अपराह्न के समय अर्जुन सिंह दमदम हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
दमदम हवाई अड्डे पर मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ही फोन किया था इसलिए दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि गोयल को खुद ही फोन करने की समझ आई है या पार्टी ने दबाव बनाया है इस बारे में नहीं जानता हूं लेकिन पश्चिम बंगाल के जूट उद्योग को बचाना हमारे लिए जीने-मरने का विषय है। उन्होंने कहा कि जूट उद्योग राज्य की औपनिवेशिक पहचान रहा है। अगर केंद्र की लापरवाही की वजह से यह उद्योग बंद हो जाएगा तो लोग क्यों हमारा साथ देंगे?
तृणमूल में वापसी से संबंधित अटकलों के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझे तृणमूल में लौटने अथवा नहीं लौटने के बारे में कुछ नहीं कहना है। बस यह कहना है कि मैं अपने लोगों की समस्याओं पर बात कर रहा था। जूट मिलों की समस्याओं पर बात कर रहा था। उसके क्या मतलब निकाले गए इस बारे में मैं सफाई क्यों दूं?