अंडाल एयरपोर्ट पर तूफान में फँसा स्पाइस जेट का विमान, क्रैश लैंडिंग में 40 घायल

कोलकाता : दुर्गापुर के निकट अंडाल स्थित काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पर रविवार की रात कालबैसाखी तूफान में फँसने की वजह से स्पाइसजेट के एक विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। इसमें सवार कम से कम 40 यात्रियों को चोटें आई हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बताया है कि मुंबई से दुर्गापुर आने वाली स्पाइसजेट की नियमित बोइंग फ्लाइट एसजी-945 रविवार रात अचानक लैंडिंग से पहले तेज आंधी तूफान में फँस गई। इसकी वजह से विमान के केबिन में रखे गए सामान अचानक गिरने लगे और विमान भी बहुत तेजी के साथ झटके खाने लगा। इस वजह से यात्रियों में काफी दहशत का माहौल बन गया। तभी पायलट ने आपातकाल की घोषणा करके सभी यात्रियों से ऑक्सीजन मॉस्क लगाने की गुजारिश की।

इस बीच सामान गिरने और फ्लाइट के लड़खड़ाने की वजह से 40 यात्रियों को चोटें आईं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। विमान में क्रू मेंबर्स सहित 185 लोग सवार थे जिनमें से अधिकतर की हालत ठीक है। चालक ने सूझबूझ से विमान की लैंडिंग रनवे से इतर कराई गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों ने बताया है कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल तूफान में फँसने की वजह से घटना होने की आशंका है। अगर इसके पीछे कोई तकनीकी या मानवीय त्रुटि नजर आती है तो इसकी भी जांच होगी। घटना के बाद चेन्नई से दुर्गापुर आ रही एक अन्य फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से वाराणसी हवाई अड्डे पर ही रोक कर इंतजार करने को कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *