हुगली : श्रमिक और प्रबंधन के बीच खींचतान के कारण एक बार फिर भद्रेश्वर स्थित श्यामनगर (नॉर्थ) जूट मिल सोमवार से एक बार फिर बंद हो गयी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में यह मिल बंद हो गया थी। प्रबंधन, मजदूरों एवं प्रशासन की बातचीत के बाद कारखाने में 16 अप्रैल, 2022 से पुनः काम शुरू हुआ। 16 अप्रैल को मिल खुलने के बाद मिल में 110 श्रमिक लगातार काम कर रहे थे।
प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि धीरे-धीरे श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जाएगा लेकिन ईद से पहले प्रबंधन श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के बजाय और कम करने लगा जिसके कारण आक्रोशित श्रमिकों ने कारखाने में काम बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से मिल के बंद होने के कारण यहां काम करने वाले तकरीबन 4000 स्थायी और अस्थायी श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है।