शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1042 अंक तक लुढ़का

Sensex

नयी दिल्ली : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। शुरुआती 2 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार करीब 2 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया है। हालांकि बीच-बीच में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली के जरिए बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश जरूर की है, लेकिन अभी तक के कारोबार में मंदड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 773.94 अंक की कमजोरी के साथ 54,928.29 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ ही खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को ऊपर उठाने की कोशिश की। इस लिवाली के सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 55,070.12 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मंदड़िये बाजार पर हावी हो गए और सेंसेक्स में लगातार गिरावट आती चली गई।

करीब 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1,042.52 अंक गिरकर 54,659.71 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स का गिरना तो रुका ही, इसकी स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ। शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 1,005.37 अंक की गिरावट के साथ 54,696.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 267.10 अंक की गिरावट के साथ 16,415.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारी का मामूली सहारा मिला। इस खरीदारी के बल पर शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक उछल कर 16,482.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई और कारोबार पर मंदड़िये हावी हो गए।

लगातार हो रही इस बिकवाली के कारण कारोबार के पहले घंटे में ही निफ्टी 1.94 प्रतिशत लुढ़क कर 323.20 अंक की कमजोरी के साथ 16,359.45 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी शुरू करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे निफ्टी की गिरावट पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया। इसके साथ ही इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ भी नजर आया।

शेयर बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट्स इस कदर हावी हैं कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की कोशिश के बावजूद बाजार को उठाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पा रही है। दबाव के इस माहौल के कारण ही लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 315.90 अंक लुढ़ककर 16,366.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *