कोलकाता : गत 3 मई को, आरपीएफ पोस्ट / कोलकाता के अधिकारियों ने एक किशोरी को बचाया, जब वह कोलकाता रेलवे स्टेशन के पीएफ नंबर 02 पर लक्ष्यहीन रूप से घूम रही थी। उसे आगे की मदद के लिए उचित दस्तावेज के तहत चाइल्ड लाइन/कोलकाता को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12314 डाउन के पीएस/सियालदह के आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट अधिकारियों ने एक किशोरी को उस समय देखा जब वह ट्रेन के डिब्बे के अंदर संदिग्ध तरीके से घूम रही थी।
वहीं उसी दिन आरपीएफ नॉर्थ पोस्ट/हावड़ा के अधिकारियों ने एक लापता लड़के को उस समय बचाया, जब वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर बेवजह घूम रहा था। उसे भी आगे के निपटान के लिए उचित दस्तावेज के तहत चाइल्ड लाइन/हावड़ा को भी सौंप दिया गया।
इसके अलावा गत 4 मई को अधिकारियों ने रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर लक्ष्यहीन रूप से घूमते हुए पाए जाने पर एक किशोरी को बचाया और आगे के निपटान के लिए उचित दस्तावेज के तहत चाइल्ड लाइन आसनसोल को सौंप दिया गया।
पूर्व रेलवे आरपीएफ का यह मानवता का काम लगातार जारी है और जमीनी स्तर पर उसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।