डायमंड हार्बर : दक्षिण 24 परगना जिले के सुन्दरवन के नदी तट पर तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वभास पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। नदी तट पर माईकिंग कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। बचाव का इंतजाम किया जा रहा है। पंचायत व बी डी ओ को नजर रखने की हिदायत दी गई है। जिले के डीएम डॉ. पी उलगानाथन ने बताया कि जिस तरह हर बार व्यवस्था की जाती है, उसी तरह ही व्यवस्था की जा रही है। 9 मई से 13 मई तक हालात पर नजर रखी जाएगी।
एडीएम समेत जिले के विभिन्न अधिकारी चक्रवाती तूफान आसनी पर नजर रखेंगे। चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए विभिन्न अधिकारियों के बीच बैठक का सिलसिला जारी है। हालात पर कैसे नियंत्रण रखा जाय, इस पर हिदायत दी जा रही है। फिलहाल अलीपुर जिला कार्यालय व जिलाधिकारी व बी डी ओ कार्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। 5 रिस्पांस टीमें तैयार की गई हैं। हर टीम में 20 सिविल डिफेन्स के सदस्य हैं। किसी जगह पर हालात ख़राब होने पर टीम तुरंत पहुँच जाएगी। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय रहेंगी। 15 जून तक मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है।