कोलकाता : प्रशासनिक कृतित्व नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निरलस साहित्य साधना के लिए पुरस्कृत किया गया है। ‘कवितावितान’ पुस्तक लिखने के लिए बांग्ला अकादमी ने ममता को पुरस्कृत किया है। सोमवार को कैथिड्रॉल रोड में रबिन्द्र जयंती पर ‘कवि प्रणाम’ कार्यक्रम में ममता बनर्जी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन ममता बनर्जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री व बांग्ला अकादमी के चेयरमैन ब्रात्य बसु ने कहा कि अपने प्रशासनिक कामकाज के साथ -साथ साहित्य साधना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को बांग्ला अकादमी ने पुरस्कृत करने का फैसला लिया है।
बंगाल के कई श्रेष्ठ साहित्यकारों की सलाह पर ममता बनर्जी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में ममता बनर्जी उपस्थित तो थीं लेकिन उन्होंने अपने हाथों में पुरस्कार ग्रहण नहीं किया। मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से ब्रात्य बसु ही पुरस्कार ग्रहण करेंगे।