बैरकपुर : पश्चिम बंगाल जूट उद्योग व पटसन की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार की शाम दिल्ली में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बैठक सकारात्मक रही। बैठक में टेक्सटाइल मंत्रालय के सचिव और पश्चिम बंगाल के श्रम विभाग के सचिव उपस्थित थे। शाम को जगदल के मज़दूर भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने बताया कि वस्त्र मंत्रालय के सचिव बैठक की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय बस्त्र मंत्री पीयूष गोयल को सौपेंगे।
वस्त्र मंत्री के आमंत्रण पर वे तुरंत दिल्ली रवाना हो जायेंगे। जूट कमिश्नर मलय चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने आगे कहा कि जूट कमिश्नर के गलत फैसले की वजह से जूट उद्योग की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को जूट उद्योग को लेकर जूट कमिश्नर की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी लेकिन उस सरकारी बैठक की चर्चा जारी नहीं की गयी।