कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। राज्य सरकार ने सभी पाबंदियां हटा ली है और सभी तरह के कार्यक्रमों को मंजूरी भी दी गई है। अब एक बार फिर पूरे देश में महामारी की चौथी लहर शुरू होने की आशंका दिख रही है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में कोरोना हालात की समीक्षा करने वाली हैं।
राज स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 46 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जो पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है। बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली हैं। उसमें कोरोना के साथ-साथ राज्य भर में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा होगी।
इसके अलावा राज्य में दोबारा बढ़ रही महामारी रोकथाम के लिए अस्पतालों में व्यवस्था करने और कुछ पाबंदियों को पुनः लागू करने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है। राज्य सचिवालय में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी मेडिकल कॉलेजों के अध्यक्षों को शामिल होने को कहा गया है।