बैरकपुर : जूट उद्योग और जूट मिलों के मुद्दे पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल का फोन आने पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह गुरुवार को आनन-फानन में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले सांसद अर्जुन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री ने आज सुबह उन्हें फोन किया और दिल्ली आने को कहा। मंत्री ने उन्हें जूट उद्योग और जूट उद्योग की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि एक बार समस्या सुलझने के बाद आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गौरतलब है कि जूट और जूट मिल की समस्याओं के समाधान के लिए 9 मई को त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में राज्य सरकार, टेक्सटाइल मंत्रालय और जूट उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। तब टेक्सटाइल मंत्रालय के सचिव ने बैठक की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी। इसके बाद टेक्सटाइल मंत्री ने मजदूर नेता और सांसद अर्जुन सिंह को दिल्ली आमन्त्रित किया है।