बैरकपुर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी (एनआईए) ने आग्नेयास्त्र और बम एकत्र करके रखने के मामले के अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड 18 की तृणमूल पार्षद के पुत्र नमित सिंह को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जगदल थाने लाया गया।
गत 12 मार्च को जगदल पुलिस ने सांसद अर्जुन सिंह के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नमित सिंह के बाड़ी से दो आग्नेयास्त्र और भारी मात्रा में ताजा बम बरामद किये गए थे। भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह की शिकायत के आधार पर एनआईए ने बम और हथियारों की बरामदगी की जांच शुरू की थी। एनआईए ने आज सुबह जगदल थाने में नमित सिंह से काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद जांचकर्ता उसे थाने से दोपहर करीब 12:45 बजे कोलकाता के एनआईए कार्यालय ले गए।
घटना पर सांसद अर्जुन सिंह प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनआईए ने आखिरकार अपराधी को पकड़ लिया है, इसके लिए वे एनआईए को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभियुक्त ने उनकी हत्या करने के लिए अपने बाड़ी में आग्नेयास्त्र और भारी संख्या में बम जमा किए थे।