कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘असनी’ बंगाल के लिए निष्प्रभावी रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि इसका सबसे अधिक असर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट पर हो रहा है लेकिन बंगाल में बहुत अधिक प्रभाव नहीं है। हालांकि चक्रवात के असर से बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 8.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला भी जारी है। यहां अधिकतम तापमान गिरकर 32.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भी दिन भर बारिश होती रहेगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी बारिश होती रहेगी।