दिवंगत पत्रकार हरिराम पाण्डेय के नाम से पुरस्कार की घोषणा

योग्यता-कर्मठता की मिसाल थे, उनकी स्मृति को बनाये रखने की ज़रूरत : चौधरी

कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार व सन्मार्ग दैनिक के पूर्व संपादक हरिराम पाण्डेय की प्रथम पुण्य तिथि पर शुक्रवार को राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के सभागार में एक स्मरण सभा का आयोजन किया।

सभा की अध्यक्षता करते हुए कलकत्ता यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रामअह्लाद चौधरी ने कहा कि सभी के प्रति पूर्ण आत्मीयता का भाव रखने वाले पाण्डेय जी पत्रकारिता क्षेत्र में योग्यता और कर्मठता की एक जीवंत मिसाल थे। वे खोजी पत्रकारिता और अपराध जगत की पत्रकारिता के लिए विशेष रुप से जाने जाते थे, उनकी पत्रकारिता में गरीबों का हित सर्वोपरि था। इस मौक़े पर उन्होंने पाण्डेय जी की स्मृति में खोजी पत्रकारिता के लिए हर वर्ष एक सम्मान की शुरुआत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकार के नाम पर सम्मान देकर हम नयी पीढ़ी को खोजी पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा संचालित एनजीओ के माध्यम से प्रतिवर्ष खोजी पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल ने पाण्डेय जी के साथ कई दशक बिताने के दौरान अपने अनुभव साझा किए। प्रभाकर चतुर्वेदी ने बड़ाबाजार में मिलावटी तेल के धंधे का पर्दाफ़ाश करने के लिए पाण्डेय जी के दो हफ़्ते वहाँ मोटिया-मजदूर बनकर काम करने की घटना का ज़िक्र किया। सभा के आयोजनकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन जोशी और कमलेश पांडेय ने कहा कि एसोसिएशन पाण्डेयजी के नाम से शीघ्र ही पुरस्कार श्रृंखला प्रारम्भ करेगा।

एसोसिएशन पत्रकारों के लिए परिवार के तौर पर काम करे, यह उनका प्रयास रहेगा। स्मरण सभा में विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डेय, लोकनाथ तिवारी, कमलेश पाण्डेय, प्रभाकर चतुर्वेदी, जय प्रकाश मिश्रा, पुरुषोत्तम तिवारी, सुषमा त्रिपाठी, संतोष सिंह, सच्चिदानन्द पारिक, उत्कृष तिवारी आदि ने स्व. पाण्डेय जी से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि पाण्डेय जी पत्रकारिता क्षेत्र में जीवटता से भरे व्यक्तित्व थे। सभा में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश जोशी, विमल शेखावत, विनय सुल्तानिया, चिराग शाह, पत्रकार दीपक रतन मिश्रा, मेघा सुरोलिया, छायाकार पार्थ प्रिय चटर्जी, लेखक प्रदीप धानुक व अन्यों ने भी स्व. पाण्डेय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *