भाटपाड़ा : नफरचन्द जूट मिल खुली, रिलायंस में हड़ताल

बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा की नफरचंद जूट मिल खुल गई, वहीं पास की ही रिलायन्स जूट मिल में मज़दूरों ने हड़ताल कर दी। चाइना तांत के मज़दूरों व प्रबंधन के बीच उत्पादन को लेकर हुए विवाद को लेकर सोमवार को मज़दूरों ने काम बंद कर दिया था लेकिन गुरुवार को विवाद ख़त्म हो गया जिससे मिल में फिर से सामान्य रुप से उत्पादन होने लगा।

हालांकि तनाव की स्थिति को देखते हुए मिल गेट पर पुलिस तैनात कर दिया गया था। मिल में राष्ट्रीय चटकल मज़दूर यूनियन के नेता विनोद चौधरी ने बताया कि 15 दिनों तक यदि उत्पादन में कमी आई भी तो किसी भी मज़दूरों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जायगी और जिन दो मज़दूरों को काम से बिठा दिया गया था उन्हें वापस काम पर रखने के प्रबंधन की शर्त पर मज़दूर काम पर वापस आ गए।

वहीं 27 जनवरी को बंद हुई रिलाएंस जूट मिल 8 मई को चालू हुई थी लेकिन मज़दूरों ने गुरुवार को काम बंद कर दिया। बंगाल जूट श्रमिक संघ के नेता सुनील वर्मा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा फिर से उत्पादन बढ़ाने का जोर दिया जा रहा था जिससे मज़दूरों ने काम बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *