त्रिपुरा हाउस कंस्ट्रक्शन संबंधी सीबीआई जांच पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

Calcutta High Court

कोलकाता : महानगर कोलकाता के हेरिटेज साइट पर कथित तौर पर त्रिपुरा हाउस कंस्ट्रक्शन की सीबीआई जांच संबंधी कलकत्ता हाई कोर्ट के एकल पीठ के फैसले पर खंडपीठ ने रोक लगा दी है।

त्रिपुरा हाउस में एक ऊंची इमारत के निर्माण में नियमों के कथित उल्लंघन पर कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी से हर मामले की जांच करने को नहीं कहा जा सकता। यहां स्थित त्रिपुरा हाउस देब बर्मन राजपरिवार का महल है। न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी और न्यायमूर्ति शुभेंदु सामंत के खंडपीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बहुत से मामलों में कहा है कि व्यापक सार्वजनिक और राष्ट्रीय हितों वाले मामलों में ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का जिम्मा सौंपा जाए।

अदालत ने कहा कि सीबीआई जांच का निर्देश और शहर के महंगे इलाके में 22 मंजिली इमारत के मालिक और डेवलपर द्वारा पैसा जमा कराए जाने के एकल पीठ के आदेश पर सुनवाई की अगली तारीख 8 जून तक रोक लगाई जाती है।

न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने 19 मई को सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह धरोहर संपत्ति में निर्माण के लिए ली गई मंजूरी में संभावित गड़बड़ी की जांच करे। बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित त्रिपुरा हाउस पूर्ववर्ती महाराजा के परिवार की संपत्ति है। कोर्ट ने कोलकाता नगर निगम और सुंदरबन रेंज पर 44 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। इसके अलावा मालिकों और डेवलपर्स पर भी जुर्माना लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *