कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में लगातार तीसरे दिन शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।
केंद्रीय एजेंसियों ने जानना चाहा है कि उनकी बेटी अंकिता अधिकारी को किसके जरिए नौकरी मिली है। पूछताछ के बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर निकले मंत्री एमएलए हॉस्टल गए। खबर है कि उनसे फिर पूछताछ होगी। वह शनिवार सुबह 10:38 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे। करीब चार घंटे बाद वह सीबीआई कार्यालय से निकले। सीबीआई उन्हें दोबारा समन भेज सकता है। जब वह सीबीआई कार्यालय पहुंचे तो देखा गया कि उनके हाथ में एक फाइल थी।
सूत्रों के मुताबिक उस फाइल में कुछ दस्तावेज थे। सीबीआई टीम उन दस्तावेजों को देखना चाहती थी। सीबीआई भी इनका सत्यापन कर रहा है। इस बीच, जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनके बयान में कोई विसंगति तो नहीं है। पूछताछ के पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी की गई है।