कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का सम्मन मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और शिक्षा सचिव मनीष जैन ने राजभवन में मुलाकात की है। तीनों के बीच करीब दो घंटे बैठक हुई है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव को तलब किया था। राज्यपाल ने लगभग दो घंटे दोनों के साथ बैठक की। खबर है कि इस दौरान तीनों के बीच एसएससी में भ्रष्टाचार पर चर्चा हुई है।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1528659190411309056?t=AxplRa7lkr0kTfZyMMOlLQ&s=19
उल्लेखनीय है कि आज सीबीआई ने एसएससी के सर्वर रूम का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार सर्वर रूम कंप्यूटर में किसी भी छेड़खानी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। सर्वर रूम को सील कर दिया गया है। इसके अलावा, सीबीआई ने एसएससी भवन में दो कमरे सील कर दिए हैं जिनमें 14 कंप्यूटर और 6 आलमारी हैं। एसएससी भवन की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ तैनात है।