बैरकपुर : भाजपा से नाता तोड़ तृणमूल का दामन थामने के ठीक अगले ही दिन यानी सोमवार को बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि पार्टी के नाम पर रंगदारी बर्दास्त नहीं की जाएगी। मज़दूर भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अगले पंचायत चुनाव को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में काफी विकास हुआ है, बंगाल की जनता काम के आधार पर तृणमूल को वोट देगी। इसके लिए हिंसा का रास्ता अपनाने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बैरकपुर की जनता ने उन्हें सांसद बनाया है और पार्टी ने टिकट दिया तो आगे भी जनता उन्हें ही चुनेगी। सांसद ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार भी हैं।
इस्तीफे को लेकर किये गए सवाल पर अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल के दो सांसद भाजपा में गए हुए हैं, जिस दिन वे दोनों इस्तीफा देंगे, उस दिन ही वे भी इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि रविवार की शाम अर्जुन सिंह तृणमूल में शामिल हुए थे। सोमवार को उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। मज़दूर भवन में जश्न का माहौल रहा। आगामी 30 मई को श्यामनगर के अन्नपूर्णा कॉटन मिल के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा जहाँ तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी और सांसद अर्जुन सिंह मौजूद रहेंगे।