कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली के बाद अब नर्सिंग स्टाफ की भर्ती में भी धांधली के आरोप सामने आये हैं। इसे लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग उम्मीदवारों ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर स्वास्थ्य भवन के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार की सुबह से ही साल्टलेक सेक्टर पांच के हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के दफ्तर के पास सैकड़ों की संख्या में उम्मीदवार एकत्रित होने लगे थे। दोपहर होते-होते हजारों लोग एकत्रित हो गए थे। पुलिस को प्रदर्शन की आशंका पहले से थी इसलिए बैरिकेडिंग कर दी गई थी लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। घंटे भर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जोर आजमाइश होती रही।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। यहां तक कि महिला पुलिस की गैरमौजूदगी में पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को घसीट कर अलग किया है, इसे लेकर हंगामा और बढ़ गया था। हालांकि पुलिस ने तमाम आरोपों से इनकार किया है।
आरोप है कि पांच हजार लोगों ने परीक्षा दी थी जिनमें से केवल दो हजार को नियुक्ति मिली है। इनमें से भी जिन लोगों की नियुक्ति हुई है इनमें से कई लोगों ने या तो परीक्षा नहीं दी है या इंटरव्यू नहीं दिया है। इसके अलावा कई ऐसे लोगों को नौकरी दी गई है जो उम्र की पात्रता को भी पार कर गए हैं। आरोप है कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन है और इसमें अगर इस तरह की धांधली हुई है तो निश्चित तौर पर राज्य सरकार का सिर दर्द बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि आंदोलनरत उम्मीदवार कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं।