सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए अनुब्रत मंडल

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बुलावे पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। इससे पहले गत 19 और 20 मई को पशु और कोयले तस्करी मामलों में सीबीआई ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।

अनुब्रत को मंगलवार की दोपहर एक बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होना था। उनसे चुनावी हिंसा के संबंध में पूछताछ की जानी थी। हालांकि अनुब्रत के करीबी सूत्रों ने बताया है कि मंडल के अधिवक्ताओं ने सीबीआई को एक पत्र भेजा है जिसमें उनकी सेहत खराब होने का दावा किया गया है। अधिवक्ताओं के जरिए अणुव्रत ने सीबीआई से कुछ समय देने की मांग की है और एक बार फिर दोहराया है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। बहरहाल सीबीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि अभी तक अनुब्रत की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। अगर ऐसा कोई पत्र मिलता है तो आगे के कदम के बारे में विचार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अनुब्रत ने सीबीआई से 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शिकायत की थी कि अनुब्रत के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता की मॉब लिंचिंग हुई। इसी संबंध में उनसे पूछताछ की जानी है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीबीआई उन्हें सात बार नोटिस दे चुका था जिसके बाद गत 18 मई को केंद्रीय एजेंसी को पत्र भेजकर उन्होंने खुद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद 19 और 20 मई को उनसे लगातार दो दिन पूछताछ की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *