कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर के कार्यों की वजह से ही बऊबाज़ार की इमारतों में दरार पड़ी थी। यह रिपोर्ट जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने कोलकाता नगर निगम आयुक्त के पास जमा की है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट जमा हुई है, विशेषज्ञों ने कई और इमारतों को तोड़ने की सिफारिश की है। अब कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन और नगर निगम की टीम बैठक करेगी तो निर्णय होगा कि और कितनी इमारतों को तोड़ा जाना है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि रवींद्र सरोवर में गाद (कीचड़) निकालने का काम चल रहा था लेकिन गत शनिवार को कालबैसाखी के कारण दो बच्चों की मौत के बाद फिलहाल इस काम को रोकने को कहा गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल का दौरा कर परीक्षण करेगी उसके बाद ही कीचड़ निकालने का काम शुरू किया जाएगा।