कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के बाद पार्टी में अब उन नेताओं पर निगाहें टिक गई हैं जिन्होंने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसी बीच अर्जुन सिंह ने मंगलवार को बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा से मुलाकात के बाद बाहर निकले अर्जुन सिंह ने कहा कि अभी और भी कई लोग लाइन में हैं जो भाजपा छोड़ेंगे। खास तौर पर सौमित्र का जिक्र करते हुए कहा कि वे मेरे भाई की तरह हैं, उनके बारे में अभी मैं सार्वजनिक तौर पर मुंह नहीं खोलूंगा। अभी कुछ कहना भी ठीक नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने मदन मित्रा की भी जमकर सराहना की और कहा कि मेरे भाई की तरह हमेशा थे और हमेशा रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय के अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटने के बाद राजीव बनर्जी, अर्जुन सिंह, सब्यसाची दत्त जैसे कई बड़े नेता तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा अभी भी पांच से अधिक ऐसे बड़े चेहरे हैं जो तृणमूल से पूर्व में जुड़े रहे हैं। पार्टी के अंदर चर्चा हो रही है कि शायद ये नेता भी भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं।