दार्जिलिंग : गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के चुनाव की घोषणा के बाद बुधवार से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के सुप्रीमो बिमल गुरुंग ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जीटीए चुनाव के खिलाफ गोजमुमो सुप्रीमो की भूख हड़ताल से पहाड़ की राजनीति एक बार फिर गर्म होने के आसार बन गए हैं।
दरअसल, मंगलवार को दार्जिलिंग डीएम कार्यालय में सर्वदलीय बैठक के बाद जिला प्रशासन ने जीटीए चुनाव की घोषणा की थी। बिमल गुरुंग नहीं चाहते है कि जीटीए चुनाव अभी कराए जाएं। इस चुनाव के खिलाफ बुधवार को गोजमुमो सुप्रीमो गुरुंग दार्जिलिंग के सिंहमारी स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इससे पहले युवा मोर्चा ने भी जीटीए चुनाव के विरुद्ध 24 घंटे का क्रमिक अनशन किया था।