सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के वीनस मोड़ पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन के खिलाफ शनिवार की सुबह पोस्टर लगे पाए गए। जिसमें लिखा गया है कि आनंदमय बर्मन पार्टी में ‘एकनायकतंत्र’ हैं। जिस वजह से उन्हें हटाकर भाजपा को बचाने की भी बात कही गयी है। इसके अलावा पोस्टर में भाजपा के युवा नेता सौरभ सरकार को युवा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग भी की गई है। इधर, पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीति भी गर्म हो गई है। भाजपा ने जहां इसे विरोधियों की चाल बताई है तो तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाजपा की गुटबाजी बताया है।
जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन कहा कि तृणमूल कांग्रेस महकमा परिषद चुनाव से पहले हार के डर से मेरे खिलाफ पोस्टरबाजी कर रही है। सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता एक हैं। इधर, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता बेदब्रत दत्त ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आ गई है, यह भाजपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है।