दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के सुप्रीमो बिमल गुरुंग गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) का चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूख हड़ताल के चौथे दिन शनिवार को राज्य मंत्री बुलु चिकबरैक दार्जिलिंग के सिंगमारी बिमल गुरुंग से मिलने पहुंचे। मंत्री के गोजमुमो सुप्रीमो के साथ बातचीत करने के लिए हाईकमान द्वारा भेजे जाने का कयास लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जीटीए चुनाव के विरोध में बिमल गुरुंग बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने मांग की थी कि चुनाव से पहले जीटीए को कानून के तहत सभी अधिकार दिए जाएं। तराई, डुआर्स के 396 मौजों को शामिल करने की मांग पूरी की जाए। तभी जीटीए चुनाव करवाया जाए। उन्होंने कहा था अगर उनकी मांगों को बिना पूरा किये जीटीए वोट होता है तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने मोर्चा सुप्रीमो के मांगों को दरकिनार कर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इसी के बाद मोर्चा सुप्रीम बिमल गुरुंग ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल के तीसरे दिन से बिमल गुरुंग बीमार हैं।