दार्जिलिंग : पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें दार्जिलिंग के सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इधर, सोमवार को अस्पताल में भर्ती गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग से मिलने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट पहुंचे। सांसद ने अस्पताल में पहले बिमल से मुलाकात की। और उसके बाद चिकित्सकों से बात की।
अस्पताल से बाहर आने के बाद सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि बिमल गुरुंग के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, इस मुलाकात को राजनीतिक चश्मा से ना देखें। वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोरखाओं के प्रति ईमानदार नहीं है। राज्य सरकार ने जीटीए चुनाव की घोषणा की है, जो गोरखाओं के हित में नहीं है। इस बात को बिमल गुरुंग भी जानते हैं इसलिए वे जीटीए चुनाव के खिलाफ अनशन पर बैठे थे।