कोलकाता : मंगलवार की रात कोलकाता में एक लाइव म्यूज़िकल कॉन्सर्ट के दौरान अस्वस्थ होने के बाद बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके के निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने केके के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। महज 53 साल के इस मशहूर प्लेबैक गायक ने अपने गायन से हर किसी का दिल जीता था। संगीतकार-गायक शंकर महादेवन ने ट्वीट किया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि केके अब नहीं रहे। अभिनेता अक्षय कुमार समेत दर्जनों सितारों ने केके के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है।
दक्षिण कोलकाता के नज़रूल मंच में आयोजित कॉन्सर्ट में अस्वस्थता महसूस करने के बावजूद केके अपनी गायकी से युवाओं का मनोरंजन करते रहे।
नज़रूल मंच से वे सीधे होटल के अपने कमरे में पहुँचे और सोफे पर बैठ गये। उसके बाद वे अचेत से हो गये। उनके स्टाफ़ ने उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट पहुँचाया लेकिन वहाँ पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करार दिया।
केके लाइव कॉन्सर्ट के लिए रविवार को कोलकाता आए थे। सोमवार को भी उन्होंने नज़रूल मंच में परफ़ॉर्म किया था। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को उल्टाडाँगा के गुरुदास कॉलेज के छात्रों के फ़ंक्शन में केके परफ़ॉर्म कर रहे थे। उस दौरान नज़रूल मंच में क्षमता से कई गुना ज़्यादा भीड़ एकत्र हो गई थी। ऑडिटोरियम की एयरकंडीशनिंग व्यवस्था भी ठीक से काम नहीं कर रही थी। परफ़ोर्मेन्स के दौरान केके ने लाइट और एसी को लेकर शिकायत भी की, वे पसीने से सराबोर थे। एक बार बैकस्टेज जाकर उन्होंने थोड़ा विश्राम भी किया।
बुधवार की सुबह केके के परिजन कोलकाता पहुंचे। कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों ने केके के मौत के मामले की जांच के लिए उस होटल पहुंचे जहां केके रुके थे।
केके का असल नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। वह ‘हम दिल दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘ऐसा क्या गुनाह किया’ से मशहूर हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से होने का अनुमान है। पुलिस बुधवार को उनका पोस्टमोर्टम कराएगी और शव उनके परिजनों को सौंपेगी।