कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें गुरुवार दोपहर सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय आने को कहा गया। इस बार उनसे चुनाव बाद हिंसा मामले को लेकर पूछताछ की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गौ तस्करी मामले में अनुब्रत को सीबीआई ने निजाम पैलेस में तलब किया था। बार-बार सीबीआई की नोटिस की अनदेखी करने के बाद अनुब्रत मई महीने के मध्य में सीबीआई के समक्ष हाजिर हुए थे और उनसे लंबी पूछताछ की गई थी। हालांकि पूछताछ के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
इसके बाद गत शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर हाजिर होने में असमर्थता व्यक्त की थी। हालांकि उन्होंने घर आकर पूछताछ करने का प्रस्ताव सीबीआई को दिया था। इस सबके बीच एक बार फिर सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।