कोलकाता : शुक्रवार की शाम कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम ने ईएम बाईपास के निकट एक जलाशय पाटे जाने की शिकायत पर गहरी नाराज़गी जतायी और इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया।
बीजेपी नेता सन्मय बनर्जी ने उक्त स्थल का वीडियो ट्वीट करते हुए मेयर को टैग किया और पूछा कि क्या इस पर मेयर कार्रवाई करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में जब इस बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने वह वीडियो नहीं देखा है, उन्होंने वह वीडियो उन्हें भेजने का अनुरोध किया और अधिकारियों को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया।
मेयर ने कहा कि जलाशयों का संरक्षण पर्यावरण की रक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है, जलाशय पाटने वाले असाधु लोग हत्या जैसा अपराध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निगम के अधीन इलाक़ों में जलाशयों की एक सूची बनाकर निगम की वेबसाइट पर डाली गयी है, नागरिक उन जलाशयों को पाटे जाने की किसी कोशिश की शिकायत निगम से कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई जलाशय इस सूची में शामिल नहीं हुआ हो तो उसकी सूचना भी दे सकते हैं।